
Team India Revenge With Australia: लंदन-अहमदाबाद का बदला दुबई में पूरा... रोहित ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को 15 महीने बाद किया चित
AajTak
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली.
Team India Revenge With Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 महीने बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदला ले ही लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में कंगारू टीम को चारों खाने चित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लंदन और अहमदाबाद में मिली बड़ी हार का बड़ा बदला लिया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 21 महीनों में भारतीय टीम से 2 ICC खिताब छीने हैं. इस दौरान उसने दो बार आईसीसी फाइनल में भारतीय टीम को हराया है. पहले जून 2023 में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेला गया था.
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: 'रन रेट 6 के ऊपर जाता तो...', सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद विराट कोहली का बयान
पहले लंदन, फिर अहमदाबाद में छीना खिताब
यह WTC फाइनल लंदन में हुआ था, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की थी. तब भी भारतीय टीम की कमान रोहित के ही हाथों में थी. इसके 6 महीने बाद 19 नवंबर 2023 को दोनों टीमों के बीच एक और ICC का फाइनल हुआ.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हुई थी. इस मैच में लग रहा था कि रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया बदला ले लेगी. मगर पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम अलग ही मूड में थी. उसने एक बार फिर भारतीय टीम को शिकस्त दी और दूसरा ICC खिताब छीन लिया. यह वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद में हुआ था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












