
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज होगा टीम इंडिया का सेलेक्शन, क्या चयनकर्ता देंगे बड़ा सरप्राइज? यशस्वी जायसवाल-ईशान किशन का क्या होगा
AajTak
35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव पिछले करीब एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी कप्तानी और टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से होने वाला टी20 वर्ल्ड कप सूर्यकुमार यादव के लिए कप्तान के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन की घड़ी बेहद नजदीक आ चुकी है. इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर (शनिवार) यानी आज होना है. टीम चयन के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय मेन्स सेलेक्शन कमेटी की बैठक मुंबई में होगी, जिसके बाद चीफ सेलेक्टर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में किसी बड़े या चौंकाने वाले बदलाव की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भाग लेने वाली टीम ही शायद वर्ल्ड कप के लिए रिपीट हो सकती है. सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म जरूर चिंता बढ़ा रही है, लेकिन अचानक से टीम में परिवर्तन करना सही नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल क्यों हुए पांचवें टी20 से बाहर? BCCI ने शेयर किया अपडेट
वैसे एक बात बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले तक चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया जा सकता है. पहले भी ऐसा हो चुका है. इस साल आईपीएल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिचों को ध्यान में रखते हुए यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती की भारतीय स्क्वॉड में एंट्री हुई थी.
एक चर्चा ये भी हो रही है कि भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू हो जा रहा यह टी20 वर्ल्ड कप सूर्यकुमार यादव के लिए बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. 35 साल के सूर्यकुमार लगभग एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी चयन होगा. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम से लगभग मेल खाएगी.
यशस्वी भी चयन के दावेदार, लेकिन... मौजूदा भारतीय टी20 टीम में किसी भी पोजीशन के लिए खुले तौर पर प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती. वैसे यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज को लगातार टी20 टीम से बाहर रखना भी समझ से परे रहा है. शुभमन गिल की फॉर्म सही नहीं है और उनकी जगह को लेकर सवाल उठते रहे हैं. एशिया कप के जरिए शुभमन ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी की थी, लेकिन इस फॉर्मेट में फॉर्म उनका कुछ खास नहीं रहा है. शुभमन इस साल टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.












