
Team India: रविचंद्रन अश्विन, रोहित और कोहली... अगला संन्यास किसका? इस सीनियर प्लेयर का नाम सबसे ऊपर
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि अगला संन्यास कौन किसका? सोशल मीडिया और क्रिकेट हलकों में एक खास खिलाड़ी के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसे लेकर कयासों का दौर तेज हो गया है.
टीम इंडिया इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है. बीते एक साल में टीम इंडिया में कई बड़ी घटनाएं हुईं. कोच बदले, पूरा सपोर्ट स्टाफ बदला, कप्तानी में फेरबदल हुआ और टीम कॉम्बिनेशन में भी बड़े बदलाव देखने को मिले. इस दौरान एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास ने फैन्स को निराश कर दिया है.
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली ने टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से अब तक तीन बड़े नाम (अश्विन, रोहित और अब कोहली) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है, अगला नंबर किसका होगा? आइए जानते हैं उस चौथे खिलाड़ी के बारे में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया तो तब यह यह एक समझदारी वाला फैसला और उम्र को देखते हुए यंगस्टर्स को मौका देने की तरफ एक बड़ा कदम माना गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अचानक से रिटायरमेंट की झड़ी लगना थोड़ा अजीब है. कोहली ने 12 मई को संन्यास लिया तो रोहित शर्मा ने 7 मई को इसी फॉर्मेट से हटने की घोषणा की. रोहित के फैन्स भी हैरान नहीं दिखे क्योंकि वो अपने व्यक्तिगत फॉर्म से जूझ रहे थे, हालांकि फैन्स ने हिटमैन के जाने से भी निराश दिखे.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर संघर्ष करते दिखे थे, उनका फॉर्म तो इतना खराब था कि उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर लिया था. उनकी जगह बुमराह ने कप्तानी संभाली थी. रोहित ने उस दौरे पर 3 मैचों की 5 पारियों में महज 31 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.
कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पारियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था. रोहित और विराट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. तमाम विवादों और कयासों के बीच अश्विन ने बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












