
Taskaree Review: दांतों तले उंगली दबा देने वाला सस्पेंस, सीट से बांधे रखती है इमरान हाशमी की 'तस्करी'
AajTak
नेटफ्लिक्स पर इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'तस्करी' रिलीज हुई है, जो एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम ड्यूटी ऑफिसर्स और दुनियाभर में मौजूद तस्कर की स्टोरी को दिखाती है. साथ ही कस्टम की दुनिया के राज भी इस सीरीज से खुले हैं. ऐसे में कैसी है ये वेब सीरीज? पढ़िए हमारा रिव्यू...
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी पिछले कुछ वक्त से काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म 'हक' बॉक्स ऑफिस पर ना सही, लेकिन ओटीटी पर छा गई है. लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब इमरान की एक नई वेब सीरीज आई है, जो उनके इसी सक्सेसफुल रन को आगे लेकर जाने का काम कर सकती है. नेटफ्लिक्स पर आई 'तस्करी' एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे 'अ वेडनेसडे', 'बेबी', 'एम.एस.धोनी', जैसी शानदार फिल्में और 'स्पेशल ऑप्स' जैसी पॉपुलर वेब सीरीज बना चुके नीरज पांडे ने बनाया है. कैसी है उनकी और इमरान की 'तस्करी'? आइए, बताते हैं.
क्या है 'तस्करी' की कहानी?
'तस्करी' आप शायद नाम से ही समझ गए होंगे. इसकी कहानी एक बड़े सिंडिकेट गैंग की है, जिसका लीडर बड़ा चौधरी (शरद केलकर) है. वो इंडिया में अपना माल तस्करी के जरिए भेजता है, जिसमें कई किलो सोना, महंगी घड़ियां, लग्जरी बैग्स शामिल होते हैं. इसके अलावा उसके और भी कई सारे धंधे हैं और वो उसी के दम पर अपना नाम पूरी दुनिया में जमा रहा है.
एयरपोर्ट पर मौजूद जो कस्टम ऑफिसर्स होते हैं, वो भी उस गैंग के हिस्सेदार होते हैं. सरकार इस तस्करी से तंग आ जाती है. तो ऐसे में वो एक स्पेशल टीम का गठन करती है, जिसमें भ्रष्ट नहीं बल्कि ईमानदार ऑफिसर्स काम करें. प्रकाश कुमार (अनुराग सिन्हा) मुंबई एयरपोर्ट पर असिस्टेंट कमिशनर बनकर पहुंचता है.
वो अपनी टीम में अर्जुन मीना (इमरान हाशमी), रविंदर गुज्जर (नंदिश संधू) और मिताली (अमृता खानविलकर) को शामिल करता है. ये सभी मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी के जरिए आ रहे माल को पकड़ते हैं. लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं कि जिस इंसान का माल वो पकड़ रहे हैं, वो असल में कितना खतरनाक और शातिर हैं. अब क्या अर्जुन मीना अपने साथियों के साथ भारत में हो रही लगातार तस्करी को रोक पाएगा? यही इस सीरीज का मेन प्लॉट है.
दमदार राइटिंग से बनाया सिंपल स्टोरी को मजेदार

कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने की 'गंदी बातें', सिंगर ने की रैपर के माता-पिता से अपील, बोले- अच्छा नहीं...
पिछले दिनों हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो दिल्ली के एक कॉन्सर्ट के दौरान अश्लील बातें करते नजर आए. उनके कमेंट्स काफी आपत्तिजनक थे, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई. अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर के कमेंट्स पर रिएक्ट किया है.












