
T20 World Cup 2024, Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली किस नंबर पर करेंगे बैटिंग? सौरव गांगुली ने दिया ये सुझाव
AajTak
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस पूर्व कप्तान का एवरेज 70.44 और स्ट्राइक रेट 153.51 का रहा है.
सौरव गांगुली ने दिया ये सुझाव
अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल में शानदार फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली से टी20 विश्व कप में ओपनिंग कराना चाहिए. कोहली 'ओरेंज कैप' की रेस में काफी आगे हैं. मौजूदा सीजन में कोहली का स्ट्राइक रेट उनके टी20 करियर के स्ट्राइक रेट (134.31) से काफी अधिक है.
सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘विराट शानदार खेल रहे हैं. बीती रात (गुरुवार) कोहली ने जो पारी खेली, जिसमें उन्होंने तेजी से 92 रन बना दिए, उसे देखते हुए आपको उन्हें टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए. उनकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं, इसलिए उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें 17 साल के अंतराल बाद ट्रॉफी जीतने की काबिलियत है. भारत ने साउथ अफ्रीका में हुए 2007 के टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. गांगुली ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है. बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है.’

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












