
Stock Market Updates: GST कलेक्शन से एक ही दिन में डबल पैसा कमा गए शेयर बाजार निवेशक!
AajTak
शेयर बाजार (Stock market) के लिए अगस्त का पहला हफ्ता बेहद शानदार रहा. निफ्टी (Nifty) ने 3 अगस्त को 16 हजार के बैरिकेड को तोड़ दिया. जैसे ही निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16000 के आंकड़े को पार किया, निवेशकों (investor) में खुशी की लहर दौड़ गई.
शेयर बाजार (Stock market) के लिए अगस्त का पहला हफ्ता बेहद शानदार रहा. निफ्टी (Nifty) ने 3 अगस्त को 16 हजार के बैरिकेड को तोड़ दिया. जैसे ही निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16000 के आंकड़े को पार किया, निवेशकों (investor) में खुशी की लहर दौड़ गई. कारोबार के आखिरी में निफ्टी 16,130.75 अंक पर बंद हुआ. (Photo: Getty Images) इसकी तरह मंगलवार को सेंसेक्स (Sensex) 872 अंक बढ़कर 53,823.36 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी ने 245 अंकों का छलांग लगाया. जैसे ही निफ्टी ने कारोबार के दौरान 16000 के आंकड़े को पार किया, निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई. निफ्टी ने पिछले 120 सत्रों में 15 हजार से 16,000 के सफर को तय किया है. निफ्टी ने 5 फरवरी 2021 को 15 हजार का स्तर को पार किया था. शेयर बाजार (Share market) शानदार मजबूती की वजह से 3 अगस्त को BSE में लिस्टेड फर्मों का मार्केट कैप बढ़कर 240 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले सत्र में मार्केट कैप 237.7 लाख करोड़ रुपये था. यानी एक ही दिन में निवेशकों का पैसा 2.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है. जबकि पूरे जुलाई महीने जीएसटी (GST) कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये रहा.
Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











