
Stock Market: 3 जून को शेयर बाजार में 'स्कैम' बताने वाले राहुल गांधी को भी हुआ था फायदा... फिर 4 जून को झटका!
AajTak
3 जून की घटना को स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ा स्कैम बताने वाले राहुल गांधी ने भी दर्जनों शेयरों में पैसा लगा रखा है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में Asian Paints से लेकर Pidilite तक के शेयर हैं.
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद Stock Market में भारी उतार चढ़ाव को लेकर 6 जून को कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और निर्मला सीतारमण पर गंभीर आरोप लगाए थे. उनका आरोप है कि लोगों को 4 जून से पहले स्टॉक खरीदने के लिए कहा गया, जिसकी जांच के लिए राहुल गांधी ने जेपीसी जांच की मांग की. वहीं पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा था कि राहुल गांधी निवेशकों को डरा रहे हैं और साजिश रच रहे हैं.
3 जून की घटना को स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ा स्कैम बताने वाले राहुल गांधी के पोर्टफोलियो पर नजर डाले, तो उन्होंने ने भी दर्जनों शेयरों में पैसा लगा रखा है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में Asian Paints से लेकर Pidilite तक के शेयर हैं. लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट के दिन भारतीय बाजार में भारी गिरावट के कारण राहुल गांधी को भी नुकसान हुआ था. हालांकि अब उनके पोर्टफोलियो के शेयरों का मार्केट वैल्यू गुरुवार 6 जून तक पूरी तरह से रिकवर हो गया. जबकि दो दिन पहले ही लिस्टेड भारतीय शेयरों का मार्केट कैप में 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का लॉस हुआ था.
राहुल गांधी के पास ये प्रमुख शेयर राहुल गांधी के पोर्टफोलियो के प्रमुख होल्डिंग्स में Infosys, एलटीआईमाइंडट्री, TCS, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, Nestle India, एशियन पेंट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स शामिल हैं. बाजार के दिग्गज उनके स्टॉक पिक्स को डिफेंसिव सेक्टर्स के लिए लार्ज कैप इंडेक्स का स्टॉक्स बताते हैं, जो लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा देती हैं.
5 जून को राहुल गांधी ने कमाए 13.9 लाख रुपये बिजनेस टुडे कैलकुलेशन के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए हलफनामे में उनके खुलासे के बाद से शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कोई बदलाव न होने की स्थिति में गांधी के पोर्टफोलियो में सोमवार, 3 जून को मार्केट वैल्यू में 3.45 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी, जबकि अगले दिन जब वास्तविक परिणाम घोषित किए गए, तब इसमें 4.08 लाख रुपये की गिरावट थी. हालांकि इसके बाद हर दिन मार्केट में सुधार हो रहा है. मार्केट में लगातार उछाल के कारण राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. 5 जून को राहुल को 13.9 लाख रुपये और उसके अगले दिन 1.78 लाख रुपये का प्रॉफिट हुआ.
अमित शाह ने भी शेयर बाजार में लगाया है पैसा अमित शाह के स्टॉक पोर्टफोलियो में 180 से ज्यादा स्टॉक शामिल हैं, जिसकी कीमत मार्च में 17.43 करोड़ रुपये थी. हिंदुस्तान यूनिलीवर, MRF, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया), प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर और ABB इंडिया जैसे स्टॉक उनकी शीर्ष होल्डिंग्स में से थे. उनके पास बर्जर पेंट्स, यूको बैंक, टाटा पावर, वेदांता, गेल और अनंत राज के शेयर भी थे. एग्जिट पोल के बाद HUL में 1.15 प्रतिशत, चुनाव के दिन 5.96 प्रतिशत और गुरुवार को 4.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. शाह की शीर्ष होल्डिंग्स में भी उतार-चढ़ाव देखा गया, क्योंकि चुनाव नतीजों के बाद बाजार में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.







