
SRH vs GT, IPL 2025: हैदराबाद को हराकर गुजरात की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, मोहम्मद सिराज ने किया कमाल
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है. वहीं, हैदराबाद की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर ही सिमटी है.
अब जानिए अंक तालिका का हाल
गुजरात ने इस सीजन अबतक 4 मैच खेले हैं. इसमें से 3 में उसे जीत हासिल हुई है. 6 अंकों के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने अपने 3 के 3 मैच जीते हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की थी. लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 2 अंकों के साथ हैदराबाद सबसे नीचे है.
सिराज ने किया कमाल
इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. सिराज ने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को पवेलियन भेजकर हैदराबाद की बल्लेबाजी ही ध्वस्त कर दी.
ऐसी रही हैदराबाद की पारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












