
Slumdog Millionaire एक्टर देव पटेल ने 30 मिलियन डॉलर में नेटफ्लिक्स को बेची अपनी ये फिल्म!
AajTak
देव पटेल ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'मंकी मैन' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया है. मंकी मैन फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को देव ने 30 मिलियन डॉलर यानी की डील पर नेटफ्लिक्स को बेची है.
स्लमडॉग मिलिनेयर स्टार देव पटेल करियर की बुलंदियों में हैं. फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद अब देव पटेल ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'मंकी मैन' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया है. मंकी मैन फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोरियल डेब्यू है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को देव ने 30 मिलियन डॉलर में बेची है. स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'देव का डायरेक्टोरियल डेब्यू कमाल का साबित हुआ है. जो रकम आपने सुनी है कि देव को नेटफ्लिक्स की ओर से मिला है वो बिल्कुल सही है. ( फिल्म के संदर्भ में) ये थोड़ा हिंसक हो सकता है और कुछ हिस्सों में पौराणिक संदर्भों के कारण भारतीय दर्शकों के बीच यह जम ना पाए. नेटफ्लिक्स ने फिल्म को इस शर्त पर खरीदा कि वे इसमें इस वक्त जारी किए गए सेल्फ-सेंसरशिप को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव करेंगे'.More Related News













