
Singer KK Death: नहीं रहे बॉलीवुड सिंगर केके, लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी तबीयत
AajTak
बॉलीवुड के मशहूर बैंकग्राउंड सिंगर कृष्णकुमार कुनाथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का मंगलवार शाम को निधन हो गया. बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी (versatile ) गायकों में से एक 53 वर्षीय केके एक संगीत कार्यक्रम (Music Concert) के लिए कोलकाता में थे. कार्यक्रम के बाद सिंगर गिर गए और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, उन्हें रात करीब 10 बजे कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में "मृत लाया गया". केके ने इससे पहले आज कोलकाता के नजरूल मंच में अपने संगीत कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट की थीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












