
Silver Price New Record: सोना... बिटकॉइन ही नहीं, चांदी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड, सच हो रही रॉबर्ट कियोसाकी की भविष्यवाणी!
AajTak
'Rich Dad Poor Dad' के लेखक Robert Kiyosaki अक्सर सोना-चांदी और बिटकॉइन में निवेश की सलाह देते हैं और खासकर चांदी को अमीर बनने का जरिया बताते हैं. अब Gold-Bitcoin के साथ ही Silver Price में रिकॉर्ड तेजी देख उनकी भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है.
सोने की कीमतों (Gold Rates) ने इस साल रिकॉर्ड तेजी के साथ 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया, तो वहीं सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) भी नए शिखर पर पहुंच गया. सोना-बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि चांदी भी लगातार धमाल मचाते हुए अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात (Silver Investors Return) कर रही है और इसका भाव लगातार अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए हाई लेवल पर पहुंच रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को Silver Price में फिर तेज उछाल आया और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 1 किलो की कीमत 1,14,495 रुपये तक जा पहुंची. इसकी कीमत में आई इस तेजी को देश मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है, जिसमें उन्होंने अमीर बनने का सबसे अच्छा जरिया चांदी को बताया था.
हफ्तेभर में 6320 रुपये बढ़ा Silver Rate सोमवार को एमसीएक्स पर चांदी के भाव (Silver Rate On MCX) में जोरदार तेजी उछाल आया और 29 अगस्त की एक्सपायरी वाली चांदी की कीमत 1800 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 1,14,495 रुपये हो गई, जो इसका लाइफ टाइम हाई लेवल है. वहीं बीते एक हफ्ते में Silver Price में आए बदलाव पर नजर डालें, तो इसकी रफ्तार का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. दरअसल, बीते सप्ताह सोमवार (7 जुलाई) को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 1,08,175 रुपये प्रति किलो मिल रही थी, जो अब बढ़कर 1,14,495 रुपये पर पहुंच गई. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो हफ्तेभर में चांदी की कीमतों में 6,320 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इस साल इतनी महंगी हुई चांदी कीमती धातुओं और इसके निवेशकों के लिए साल 2025 बेहद शानदार साबित हुआ है. दरअसल, Gold Price ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए जहां पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया, तो वहीं चांदी ने तो अब तक गदर मचाए रखा है. साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को 1 किलो चांदी का भाव एमसीएक्स पर 92,964 रुपये था और इस हिसाब से सोमवार के नई हाई लेवल से तुलना करें, तो प्रति किलो इसकी कीमत में 21,531 रुपये का जबर्दस्त उछाल आया है और निवेशक मालामाल हो गए हैं.
घरेलू मार्केट में चांदी की चमक बढ़ी न केवल MCX, बल्कि घरेलू मार्केट में भी चांदी की चमक में जोरदार इजाफा हुआ है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 1 किलो चांदी का भाव 1,10,290 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था. एक हफ्ते में चांदी के भाव में घरेलू मार्केट में आए चेंज पर गौर करें, तो पिछले सोमवार को ये 1,06,531 रुपये प्रति किलो थी और बीते पांच कारोबारी दिनों में इसका भाव (Silver Price) 3,759 रुपये प्रति किलो बढ़ा है.
WORDS of a LOSER: “I would have…I could have…I should have.” For years I have been recommending buying gold, silver, Bitcoin. Silver hit $35 an ounce. I believe silver is the best bargain today. I believe silver will 2X…possibly $70 this year. Please do not be a loser…
क्या सच हो रही रॉबर्ट कियोसाकी की बात? चांदी की इस रिकॉर्ड तोड़ती कीमत को देश मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी की वह भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है, जिसमें उन्होंने चांदी को अमीर बनने का बड़ा जरिया बताया था. Robert Kiyosaki अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोगों को निवेश के टिप्स देते नजर आते हैं और सोना-चांदी औऱ बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की सलाह देते हैं.

व्हेल और मगरमच्छों की हड्डी तक को चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म यानी जॉम्बी कीड़े खत्म हो रहे हैं. इससे दुनियाभर के वैज्ञानिक डरे हुए हैं. एक शोध में पता चला कि समुद्र के एक हिस्से में इन जॉम्बी कीड़ों की प्रजाति खत्म हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये जॉम्बी वॉर्म होता क्या है और इसके विलुप्त होने से वैज्ञानिक क्यों डरे हुए हैं.

Numerology 2026: अंकशास्त्र या Numerology में जन्मतिथि के आधार पर निकला मूलांक व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, संबंध और करियर की संभावनाओं का संकेत देता है. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कुछ महीने सफलता और खुशहाली ला सकते हैं. जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से साल 2026 कैसा रहेगा.











