
Sidharth-Kiara Wedding Live Updates: सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्में हुईं शुरू, महल में गूंजे राजस्थानी लोक गीत
AajTak
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: 7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बनने वाला है. दोनों लव बर्ड्स डेटिंग के बाद आज शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट तरीके से हो रही है.
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Live Updates: मंडप सज चुका है...कियारा के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी है. अब बस हर किसी को उस पल का इंतजार है, जब बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे. सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसी शाही महल में सिद्धार्थ और कियारा आज शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे.
सिड- कियारा की शादी में शामिल हो सकते हैं ये सेलेब्स सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी और भी सेलेब्स जैसलमेर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी, फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा समेत कई और खास मेहमान लव बर्ड्स को गुड विशेज देने जैसलमेर पहुंच सकते हैं.
शुरू हुईं शादी की रस्में
लव बर्ड्स सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में जोरों-शोरों पर शुरू हो गई हैं. सूर्यगढ़ पैलेस से राजस्थानी लोक गीतों की आवाजें आ रही हैं. बैंड, बाजा और बाराती सब तैयार हैं. अब कुछ ही देर में बारात निकलेगी और कियारा-सिड शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.
सिड-कियारा की शादी में जूही चालवा ने एन्जॉय किया देसी ब्रेकफास्ट
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में पहुंचे मेहमानों को खास देसी ब्रेकफास्ट दिया गया. जूही चावला ने सूर्यगढ़ पैलेस से सिड-कियारा की शादी का ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की है. ब्रेकफास्ट में परांठा, गुड़, दही, अचार दिया गया. सिद्धार्थ और कियारा की शादी में जूही चालवा ने देसी नाश्ता के खूब मजे लिए. आपके मुंह में पानी तो नहीं आया ना?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











