
Shubman Gill vs Babar Azam: बाबर आजम vs शुभमन गिल की जंग छिड़ी, भिड़े भारतीय-पाकिस्तानी फैन्स
AajTak
टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाकर तहलका मचा दिया. गिल ने 208 रनों की पारी खेली और टीम को 12 रनों से जीत दिलाई. मैच के बाद शुभमन गिल सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गए और उनकी तुलना पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से होने लगी...
Shubman Gill vs Babar Azam: भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाकर तहलका मचा दिया. हैदराबाद वनडे मैच में गिल ने 208 रनों की पारी खेली और टीम को 12 रनों से जीत दिलाई.
इसी मैच के बाद शुभमन गिल सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गए. मगर इसी बीच एक नया मामला भी देखने को मिला. फैन्स ने इस बार शुभमन गिल और बाबर आजम की तुलना करना शुरू कर दिया. कुछ फैन्स ने गिल को बेहतर बताया, तो कुछ ने बाबर का सपोर्ट किया. एक तीसरा पक्ष अपना अलग ही रुख अख्तियार करे बैठा था.
यूजर्स ने इस तरह किए कमेंट्स
वैसे जब से बाबर आजम सुर्खियों में आए, तभी से उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती रही है. मगर इस बार गिल के साथ बाबर को सुर्खियों में लाना नए तरह का मामला रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बाबर के सभी फैन्स के लिए, क्या हमें बाबर की तुलना शुभमन से करनी चाहिए? अगर जवाब नहीं है तो आपको उनकी तुलना विराट से भी नहीं करनी चाहिए.'
Shubman Gill > Babar Azam Agree?
Getting compare with Shubman Gill is the biggest achievement for Babar azam pic.twitter.com/WkzS3Lv41p













