
Shramik Mitra Yojna: दिल्ली में मजदूरों का वेतन बढ़ा, दिल्ली सरकार ने शुरू की श्रमिक मित्र योजना
AajTak
Shramik Mitra Yojna: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) की सरकार ने श्रमिक मित्र योजना आज शुरू की है. आज इस योजना को डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने लॉन्च किया, उन्होंने कहा इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को समय पर फायदा पहुंचाना है. वहीं एक और दूसरे फैसले में केजरीवाल सरकार ने अकुशल, अर्द्धकुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है, इसकी नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
Shramik Mitra Yojna: राजधानी दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने श्रमिक मित्र योजना शुरू (Shramik Mitra Yojna Launched By Delhi Government) की है. इन श्रम मित्रों का काम वार्ड लेवल पर कंस्ट्रक्शन बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को मदद पहुंचाना है. इसके लिए आवेदन करवाना और योजना का लाभ मिल जाने तक उनकी हरसंभव सहायता करना होगा. दिल्ली में अबतक लगभग 6 लाख निर्माण श्रमिक निर्माण बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हो चुके है.

दिल्ली–देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार है. 210 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून का सफर 6–7 घंटे से घटकर करीब 2.5 घंटे का रह जाएगा. करीब 11 हजार 970 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे पर आधुनिक सुविधाएं, एलिवेटेड सड़कें और वाइल्डलाइफ सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

झारखंड के लातेहार जिले में बारातियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसा महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंग्लादारा घाटी में हुआ. 32 घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

19 जनवरी से उत्तर भारत में ठंड और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ की दो प्रणालियां सक्रिय हो रही हैं, जिनका असर पूरे हफ्ते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी तक कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पछुआ हवाओं के कारण राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में न्यूनतम तापमान और गिर सकता है.

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय में आज दुनिया की सबसे ठंडी जगहों की सैर कराता है जहां तापमान अकल्पनीय स्तर तक गिर जाता है. यहां ऐसे स्थान हैं जहाँ पानी, कपड़े, सांस और खून तक जम जाते हैं. कनाडा, ग्रीनलैंड, साइबेरिया और अंटार्क्टिका जैसे इलाकों की ठंड और जीवन यापन की कठिनाइयों को विस्तार से बताया गया. इसके अलावा भारत की सबसे ठंडी जगह द्रास की स्थिति, वहाँ की चुनौतियाँ, और भारतीय सेना की दुर्गम जगहों पर तैनाती की जानकारी भी दी गई. देखें.

पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बीजेपी के नेता सुभाष शर्मा ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. इस बैठक में कानून व्यवस्था, पंजाब केसरी पर छापे और आतिशी मामले सहित विभिन्न विवादों पर चर्चा हुई. बीजेपी ने AAP पर कड़ी टिप्पणियां की हैं और इन मुद्दों को लेकर तीव्र आलोचना की है.

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा, जहां नितिन नबीन अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन के चलते उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है, जिससे वह बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.







