
Shocking! सिंबा नागपाल को ऑफर हुआ था 'खतरों के खिलाड़ी 12', क्यों किया रिजेक्ट, एक्टर ने बताया
AajTak
आजकल सिंबा नागपाल, एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरियल 'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. पहली बार ऐसा हुआ है जब सिंबा नागपाल, बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' के लीड एक्टर सिंबा नागपाल अपने गुड लुक्स और शानदार फिजीक के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल सिंबा नागपाल को रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में देखा गया था. सलमान खान भी इनके फैन हो गए थे. सिंबा नागपाल शो और लाइफ दोनों को लेकर काफी क्लियर सोच रखते थे जो सलमान खान को बेहद पसंद था. अपने बिहेवियर के लिए भी सिंबा नागपाल ने खूब वाहवाही बटोरी. फिर यह शो से एलीमिनेट हो गए. इस शो को करने के बाद सिंबा नागपाल रातों-रात स्टार बन गए. सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
बिजी हैं सिंबा आजकल सिंबा नागपाल, एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरियल 'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. पहली बार ऐसा हुआ है जब सिंबा नागपाल, बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं.
Naagin 6 के सफर में आयेगा सबसे बड़ा मोड़, खुलेंगे राज, देशद्रोहियों को मिलेगी सजा
दूसरी ओर अगर नजर डालें तो रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' शुरू हो चुका है. हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका में हैं और एक से बढ़कर एक स्टंट परफॉर्म कर रहे हैं. यह शुरू से ही एक सक्सेसफुल रियलिटी शो रहा है. पिछले साल भी यह नंबर वन पर टीआरपी लिस्ट में रहा. इस शो के लिए सिंबा नागपाल का भी नाम सामने आया था, लेकिन एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. दरअसल, सिंबा नागपाल आजकल 'नागिन 6' में काफी व्यस्त चल रहे हैं. आखिर ऑफर सिंबा नागपाल ने क्यों रिजेक्ट किया, इसके बारे में एक्टर ने बताया है.
Bigg Boss 15 ने चमकाई Simba Nagpal की किस्मत, ऑफर हुआ TV का यह बड़ा रियलिटी शो!
सिंबा नागपाल ने कहा, "मैं खतरों के खिलाड़ी 12 करने का सोच रहा था, लेकिन मैं नहीं जानता था कि नागिन 6 का शूट इतनी जल्दी शुरू हो जाएगा. मैं अब इसी शो से कमिटेड रहना चाहता हूं. लेकिन मुझे यह भी लगता है कि अगर मेरी किस्मत में होगा तो मैं यह शो भविष्य में जरूर करूंगा. मैं परेशान नहीं हूं. खतरों के खिलाड़ी 12 इकलौता रियलिटी शो है जो मैं करना चाहता हूं."

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











