
Shah Rukh Khan के साथ कोलेबोरेट करेंगे Yash? बड़े प्रोजेक्ट्स की तलाश में KGF स्टार
AajTak
KGF चैप्टर 2 के बाद से सिनेमा फैन्स बड़ी बेसब्री से यश को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. नितेश तिवारी की 'रामायण' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे यश, के बारे में चर्चा है कि वो इंडस्ट्री में बड़े प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं और शाहरुख खान के साथ कोलेबोरेट करने में इंटरेस्टेड हैं.
रॉकिंग स्टार यश ने मात्र दो फिल्मों से पूरे देश के सिनेमा दर्शकों को अपना लाइफटाइम फैन बना लिया है. KGF फ्रैंचाइजी में रॉकी भाई के किरदार में उनके स्वैग का जादू ऐसा चला जो जनता के सिर से उतरता ही नहीं. KGF 2 के बाद से जनता बड़ी बेसब्री से यश को बड़ी स्क्रीन पर देखना का इंतजार कर रही है. मगर यश ने अभी तक ऑफिशियल एक ही फिल्म अनाउंस की है. डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ यश 'टॉक्सिक' पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा बहुत मजबूत रिपोर्ट्स हैं कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं.
अब यश को लेकर एक ऐसी चर्चा जोरों पर है, जो अगर पक्की हो गई, तो सिनेमा फैन्स को बहुत बड़ी ट्रीट मिलेगी ही, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी ऐसा तूफान आएगा जो किसी ने नहीं सोचा होगा! रिपोर्ट्स हैं कि यश अपने हिंदी फैनबेस को देखते हुए और बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स तलाश रहे हैं और उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने में बहुत दिलचस्पी दिखाई है.
शाहरुख के साथ यश का कोलेबोरेशन! हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने खुलासा किया, 'यश ये समझते हैं कि KGF फ्रैंचाइजी की कामयाबी की वजह से हिंदी ऑडियंस में उनका तगड़ा फैन बेस है. और इसी वजह से वो बॉलीवुड में आकर इसे और बड़ा करना चाहते हैं.'
सूत्र ने बताया कि KGF के अगले पार्ट और 'रामायण' पर काम शुरू कर चुके यश, अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म के लिए डिस्कशन में हैं. और इसके लिए, वो शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ एक एक्शन फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया, 'इस समय, उन्होंने (रेड चिलीज) यश के साथ क्रिएटिव आईडियाज डिस्कस किए हैं, जिन्हें ये पसंद आए हैं और वो देखना चाहते हैं कि ये किस तरह निकलकर आते हैं.'
एक फिल्म में साथ काम करने की तैयारी? इतना ही नहीं, चर्चा ये भी है कि यश, शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा भी जता चुके हैं. सूत्र ने बताया, 'आसपास ये भी चर्चा है कि वो शाहरुख के साथ काम कर सकते हैं- और ये एक ऐसा आईडिया है जिससे दोनों एक्टर्स बहुत एक्साइटेड भी हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें एक सॉलिड प्रोजेक्ट की भी जरूरत है जिसपर वो साथ कोलेबोरेट कर सकें क्योंकि इससे बहुत उम्मीदें जुड़ी होंगी. और दोनों एक्टर्स अपने फैन्स को निराश नहीं करना चाहते. इसीलिए वे चाहते हैं कि ये एक सोचा-समझा कदम हो, ना कि सिर्फ उत्साह में उठाया गया.'
हालांकि, इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि यश से जुड़े एक सूत्र ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है और कहा है कि वो अभी 'सिर्फ उन प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं जो उनके हाथ में हैं.'

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












