
Sarthak Ranjan-Tejashwi Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की तरह पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने भी क्रिकेट में जमकर चलाया बल्ला... IPL से क्या है कनेक्शन?
AajTak
बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. इसी के साथ उनके बेटे सार्थक रंजन ने भी पिता के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. 27 साल के सार्थक ने भी अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. मगर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी की तरह क्रिकेट के मैदान पर उनका हाथ भी तंग नजर आया.
Tejashwi Yadav Sarthak Ranjan Cricket Career: भारतीय राजनीति के दो धुरंधर, जिनका बिहार में अपना अलग ही सिक्का चलता है. इनमें से एक तो बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. मगर इन दोनों धुरंधरों के बेटों ने अपने करियर की शुरुआत राजनीति नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान से की. मगर यहां उनका सिक्का नहीं चला, तो दोनों बच्चे अपने पिता की राह पर ही चल पड़े.
हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की. लालू के बेटे तेजस्वी यादव के बारे में हर कोई जानता है. जिन्होंने क्रिकेट में करियर शुरू किया था, लेकिन वो फर्स्ट क्लास में भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके और राजनीति की राह पर चल पड़े.
सार्थक ने भी पिता की तरह कांग्रेस जॉइन की
34 साल के तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने. मगर अभी वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. दूसरी ओर पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की बात करेंगे. 27 साल के सार्थक ने भी अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. मगर तेजस्वी की तरह क्रिकेट के मैदान पर उनका हाथ भी तंग नजर आया.
सार्थक ने 2018 में आखिरी बार कोई घरेलू मैच खेला था. इसके बाद वो पिता के साथ राजनीति में पूरी तरह सक्रिय नजर आए. बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. इसी के साथ सार्थक ने भी पिता के पीछे-पीछे कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
क्रिकेट के मैदान में तेजस्वी और सार्थक दोनों फेल

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












