
Sarthak Ranjan-Tejashwi Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की तरह पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने भी क्रिकेट में जमकर चलाया बल्ला... IPL से क्या है कनेक्शन?
AajTak
बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. इसी के साथ उनके बेटे सार्थक रंजन ने भी पिता के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. 27 साल के सार्थक ने भी अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. मगर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी की तरह क्रिकेट के मैदान पर उनका हाथ भी तंग नजर आया.
Tejashwi Yadav Sarthak Ranjan Cricket Career: भारतीय राजनीति के दो धुरंधर, जिनका बिहार में अपना अलग ही सिक्का चलता है. इनमें से एक तो बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. मगर इन दोनों धुरंधरों के बेटों ने अपने करियर की शुरुआत राजनीति नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान से की. मगर यहां उनका सिक्का नहीं चला, तो दोनों बच्चे अपने पिता की राह पर ही चल पड़े.
हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की. लालू के बेटे तेजस्वी यादव के बारे में हर कोई जानता है. जिन्होंने क्रिकेट में करियर शुरू किया था, लेकिन वो फर्स्ट क्लास में भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके और राजनीति की राह पर चल पड़े.
सार्थक ने भी पिता की तरह कांग्रेस जॉइन की
34 साल के तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने. मगर अभी वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. दूसरी ओर पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की बात करेंगे. 27 साल के सार्थक ने भी अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. मगर तेजस्वी की तरह क्रिकेट के मैदान पर उनका हाथ भी तंग नजर आया.
सार्थक ने 2018 में आखिरी बार कोई घरेलू मैच खेला था. इसके बाद वो पिता के साथ राजनीति में पूरी तरह सक्रिय नजर आए. बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. इसी के साथ सार्थक ने भी पिता के पीछे-पीछे कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
क्रिकेट के मैदान में तेजस्वी और सार्थक दोनों फेल

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











