
Sara Ali Khan ने वीकेंड पर की भाई Ibrahim संग मस्ती, वायरल हुईं पार्टी टाइम की फोटोज
AajTak
एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने कुछ करीबी दोस्तों और भाई इब्राहिम संग पार्टी की. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे वीकेंड का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. सारा के साथ स्टाइलिश तान्या घावरी भी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बिंदास मिजाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. काम से ब्रेक लेकर वो घूमने जाया करती हैं. एक्ट्रेस कभी अपने दोस्तों संग कभी अपनी बेस्ट पार्टनर यानी की मां संग तो कभी वे अपने भाई इब्राहिम संग एंजॉय करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कुछ करीबी दोस्तों और भाई इब्राहिम संग पार्टी की. उन्होंने इस दौरान की फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे वीकेंड का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












