
Samsung और Xiaomi स्मार्टफोन सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी
AajTak
साल की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी उथल पुथल देखने को मिली है. शिपमेंट के मामले में Vivo ने पहली पॉजिशन हासिल की है, वहीं Samsung यहां दूसरे और Xiaomi तीसरे नंबर पर है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ी उथल पुथल नजर आई है. जहां कुछ कंपनियों की शिपमेंट में गिरावट आई है, तो किसी कंपनी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. कैनालिस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung और Xiaomi की शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस मामले में चीनी कंपनी Vivo ने बाजी मारी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल 2025 की पहली तिमाही में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जो साल दर साल 8 परसेंट घटकर 3.24 करोड़ यूनिट रह गया है. इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर चीनी ब्रांड Xiaomi और साउथ कोरियाई कंपनी Samsung के ऊपर देखने को मिला है.
Vivo ब्रांड का 22 परसेंट का मार्केट शेयर रहा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के Vivo ब्रांड का 22 परसेंट का मार्केट शेयर रहा है और उसने करीब 70 लाख यूनिट्स को शिपमेंट किया है. पहले क्वाटर में ये कंपनी पहले स्थान पर रही है.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
Samsung सेकेंड पॉजिशन पर रहा

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












