
Saiyaara Box Office Day 9: फैंस के सिर चढ़ा 'सैयारा' का जादू, 200 करोड़ पार हुई कमाई
AajTak
बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' एक बहुत बड़ी सरप्राइज फिल्म बनकर सामने आई है. ये बात पिछले कुछ दिनों से सही साबित भी हो रही है क्योंकि फिल्म का कलेक्शन हैरान करने वाला है. 'सैयारा' ने सिर्फ नौ दिनों में 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है.
मोहित सूरी इस समय बॉलीवुड में हर तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'सैयारा' से इंडस्ट्री को दो ऐसे न्यूकमर्स दिए हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार जितनी बड़ी हो गई है. फिल्म लाखों दिलों पर राज करने के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बनाए हुई है. इसकी कमाई लगातार बढ़ रही है और अब फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
दूसरे हफ्ते छाई 'सैयारा', कितने करोड़ कमा चुकी फिल्म?
'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर एक सरप्राइज की तरह सामने आई. इसकी आंधी में बड़ी-बड़ी फिल्मों ने घुटने टेक दिए. फिल्म के लिए लोगों का क्रेज इतना ज्यादा रहा कि इसने महज चार दिनों में 100 करोड़ कमा लिए. अब इसने एक और कमाल किया है और एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. दूसरे हफ्ते में भी 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाई हुई है.
दूसरे शनिवार फिल्म की कमाई में काफी बड़ा उछाल देखा गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 9वें दिन करीब 26.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसकी कमाई 217.25 करोड़ पहुंच चुकी है. 'सैयारा' इस साल की दूसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ क्लब में ऑफिशियल एंट्री मारी है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.
दूसरे शनिवार आया बड़ा उछाल, संडे भी ऐसी ही रहेगी परफॉर्मेंस?
सैयारा की कमाई में दूसरे शनिवार करीब 47% का उछाल देखा गया है. वैसे तो फिल्म की कमाई लगभग हर दिन अच्छी ही रही है. मगर बीच-बीच में कामकाजी दिनों के कारण इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई थी. लेकिन अब शनिवार की छुट्टी का फिल्म ने भरपूर फायदा उठाया है. अब उम्मीद यही है कि 'सैयारा' को संडे की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा. मोहित सूरी की फिल्म इस साल विक्की कौशल की 'छावा' के बाद दूसरी सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.













