
Saamrajya Trailer: खतरनाक मिशन पर विजय देवरकोंडा, एक्शन से लगाएंगे 'साम्राज्य' में तड़का, रिलीज हुआ ट्रेलर
AajTak
विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म 'किंगडम' जिसका हिंदी में नाम 'साम्राज्य' रखा गया है, इसका ऑफिशियल हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें विजय कई सारे खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म की कहानी भी रिवील की है.
तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी हर फिल्म से अलग कहानियां फैंस के लिए लेकर आते हैं. इस बार भी उनकी नई फिल्म 'किंगडम' जिसका हिंदी में 'साम्राज्य' नाम रखा गया है, ये भी एक अलग कहानी होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट बेहद करीब आ चुकी है. अब मेकर्स ने फाइनली इसका ट्रेलर भी रिलीज किया है. कैसा है ट्रेलर? आइए, बात करते हैं.
साम्राज्य 'किंगडम' में क्या होगा विजय का रोल?
'साम्राज्य' की कहानी विजय के स्पाई किरदार पर बेस्ड है. फिल्म में उसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. जिसमें वो सरदहों को पार करके एक ऐसी जेल में पहुंच जाता है जहां उसकी जान को खतरा भी हो सकता है. हालांकि उसे हर खतरनाक परिस्थिति से गुजरने की ट्रेनिंग दी जाती है. मगर वो एक ऐसी जगह में हैं जहां का हर इंसान राक्षस की तरह बन जाता है.
यहां देखें 'साम्राज्या' का ट्रेलर:
क्या होगी 'साम्राज्य' की कहानी?
विजय की फिल्म में कुछ जगहों पर श्रीलंका का जिक्र किया गया है. ऐसा माना जा सकता है कि उनके किरदार को श्रीलंका की किसी जेल या इलाके में घुसकर किसी मिशन को अनजाम देना है. विजय का किरदार लोगों को बचाता है और वो उनके लिए राजा के समान हो जाता है. ट्रेलर में विजय के भाई का भी एंगल डाला गया है जो कि एक गैंगस्टर होता है. मगर वो अपने भाई के बारे में कुछ भी गलत सुनना नहीं पसंद करता.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












