
Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ बन गए विजय हजारे ट्रॉफी के 'रन-मशीन', मारे जा रहे शतक
AajTak
महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचाकर रखा हुआ है. सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी ऋतुराज ने 108 रनों की पारी खेल डाली. इस पारी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अहमदाबाद में आयोजित फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ 108 रनों की कप्तानी पारी खेल डाली. ऋतुराज ने इस दौरान 131 बॉल का सामना किया और सात चौके के अलावा चार छक्के भी लगाए.
मौजूदा टूर्नामेंट में ऋतुराज का यह लगातार तीसरा शतक है. इससे पहले ऋतुराज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220 रनों की यादगार पारी खेली थी. फिर सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऋतुराज ने असम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋतुराज के बल्ले से 168 रन निकले थे. ऋतुराज ने इस सीजन पांच मैचों में 220 की औसत से 660 रन बनाए.
2⃣2⃣0⃣* in Quarterfinal 1⃣6⃣8⃣ in Semi-final 💯 up & going strong in the #Final What a sensational run of form this has been for Maharashtra captain @Ruutu1331! 🙌 🙌 Follow the match 👉 https://t.co/CGhKsFzC4g #VijayHazareTrophy | #SAUvMAH | @mastercardindia pic.twitter.com/jbgdg3O1Eu
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ऋतुराज का यह कुल मिलाकर चौथा शतक है. ऋतुराज ने ओपनिंग मैच में भी रेलवे के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली थी. यह पहली बार नहीं है कि ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के किसी सीजन में चार शतक लगाया हो. पिछले सीजन में भी ऋतुराज ने ऐसा कारनामा किया था. आपको याद दिला दें कि एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड नारायण जगदीशन के नाम है, जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में कुल पांच शतक लगाए थे.
विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक - 5 नारायण जगदीशन (2022) 4 विराट कोहली (2008-09) 4 पृथ्वी शॉ (2020-21) 4 ऋतुराज गायकवाड़ (2022) 4 ऋतुराज गायकवाड़ 4 देवदत्त पडिक्कल (2020-21)
ऋतुराज के नाम अब सबसे ज्यादा शतक

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












