Russia-Ukraine War: यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर पर रोते दिखे भारतीय छात्र, बयां किया दर्द
AajTak
Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार तेज़ होता जा रहा है. इस बीच भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकलने की कोशिश भी जारी है. हर दिन छात्रों को स्पेशल फ्लाइट से लाया जा रहा है लेकिन कई ऐसे छात्र ऐसे हैं जो अब यूक्रेन पोलैंड बॉर्डर पर फंस गए हैं. यूक्रेन से एक भारतीय छात्र आर्यन ने अपने सीनियर स्टूडेंट के वीडियो भेजे हैं. वीडियो में छात्र आपबीती बात रहे हैं. एक वीडियो में निखिल कुमार नाम का छात्र बता रहा है कि वो और उसके साथी कैब करके हॉस्टल से पोलैंड के लिए निकले थे लेकिन बॉर्डर से लगभग 25 किलोमीटर पहले कैब ने उतार दिया. कैब के बीच में छोड़े जाने के कारण छात्रों को 25 किलोमीटर पैदल चलकर पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचना पड़ा. इसके बावजूद पोलैंड में उन्हें एंट्री नहीं दी गई. देखिए ये रिपोर्ट.
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.