
RRR के 'Naatu Naatu' गाने का ऐसा खुमार, फ्रांस के दो शख्स ने खुली सड़क में किया डांस
AajTak
गाने में राम चरण और जूनियर NTR ने इतना बढ़िया डांस स्टेप किया है कि पब्लिक भी इसपर झूम उठा है. अब लगता है इस गाने का नशा फ्रांस के लोगों पर भी चढ़ चुका है.
डायरेक्टर एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म RRR अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि इसके गाने ने धूम मचा दी है. फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' सोशल मीडिया पर इतना वायरल है, कि इंस्टाग्राम रील्स में लोगों के वीडियोज की लाइन लग गई है. गाने में राम चरण और जूनियर NTR ने इतना बढ़िया डांस स्टेप किया है कि पब्लिक भी इसपर झूम उठी है. अब लगता है इस गाने का नशा फ्रांस के लोगों पर भी चढ़ चुका है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












