
RRR के 6 साल बाद आ रही पहली सोलो फिल्म, 'देवरा' को अपने दम पर हिट करा पाएंगे जूनियर NTR?
AajTak
'देवरा' लेकर आ रहे जूनियर एनटीआर के रास्ते में एक बहुत बड़ा स्पीड ब्रेकर भी है... पंगा ये है कि उनके पिछले डायरेक्टर राजामौली थे. और राजामौली का नाम, तेलुगू इंडस्ट्री में एक मिथक के साथ भी जुड़ा हुआ है जिसे उनकी इंडस्ट्री में 'राजामौली का श्राप' कहा जाता है.
RRR स्टार जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म 'देवरा' रिलीज एक लिए तैयार है. 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं और सैफ अली खान विलेन के रोल में हैं.
तेलुगू इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक जूनियर एनटीआर हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज हो रही 'देवरा' से हिंदी ऑडियंस को साध लेना चाहते हैं. उत्तर भारत के हिंदी मार्किट में पहले से पॉपुलर अपनी डब फिल्मों के जरिए एनटीआर ने अपनी सॉलिड पहचान बना रखी है. ऊपर से RRRके प्रमोशन के समय उनकी एकदम साफ हिंदी ने भी जनता को इम्प्रेस किया. और फिर 'देवरा' के प्रोमोज और ट्रेलर में उन्होंने अपनी ही आवाज में अच्छी हिंदी डबिंग की है.
इन सारी पॉजिटिव चीजों के भरोसे जूनियर एनटीआर 'देवरा' को हिंदी ही नहीं, सभी भाषाओं में एक बड़ी हिट बनते देखना चाहेंगे. लेकिन उनके रास्ते में एक बहुत बड़ा स्पीड ब्रेकर भी है... पंगा ये है कि उनके पिछले डायरेक्टर एस. एस. राजामौली थे. और राजामौली का नाम, तेलुगू इंडस्ट्री में एक मिथक के साथ भी जुड़ा हुआ है जिसे उनकी इंडस्ट्री में 'राजामौली का श्राप' कहा जाता है.
क्या है 'राजामौली का श्राप'? RRR, बाहुबली और मगधीरा समेत राजामौली ने कुल 12 फिल्में बनाई हैं और ये सभी एक से बढ़कर एक हिट बनी हैं. मगर इन सभी फिल्मों में राजामौली के हीरो रहे एक्टर ने जब अपनी अगली फिल्म दूसरे डायरेक्टर के साथ की, तो उसकी फिल्म चली ही नहीं. बल्कि अधिकतर मौकों पर राजामौली के साथ फिल्म के बाद, उनके स्टार्स की अगली फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं.
एस.एस. राजामौली की पहली फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' (2001) में जूनियर एनटीआर ही हीरो थे. चाइल्ड एक्टर के तौर पर डेब्यू कर चुके एनटीआर के लिए ये लीड हीरो के तौर पर पहली फिल्म होने वाली थी, पर इसे तैयार होने में काफी समय लग गया. और इससे पहले ही उनकी ऑफिशियल डेब्यू फिल्म Ninnu Choodalani थिएटर्स में आई और फ्लॉप हो गई.
राजामौली की 'स्टूडेंट नंबर 1' रिलीज हुई, तो उस साल की सबसे बड़ी हिट तेलुगू फिल्मों में शामिल हो गई. राजामौली की फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म 'सुब्बू' थी. धमाकेदार हिट देकर आए हीरो की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. जूनियर एनटीआर के लिए ये करियर की शुरुआत थी और लोगों को लगा कि करियर के ऐसे दौर में कामयाबी के साथ-साथ स्पीड ब्रेकर मिलना भी कोई बड़ी बात नहीं है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












