
Rohit Sharma on Test Retirement: 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं...', रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बताया- सिडनी में क्यों बैठे बाहर?
AajTak
Rohit Sharma on Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर आखिर चुप्पी तोड़ी है. सिडनी टेस्ट में लंच के दौरान आज (4 जनवरी) उन्होंने इस बारे में विस्तार से इस बारे में बात की क्यों वह इस मुकाबले में नहीं खेले. वहीं उन्होंने टेस्ट रिटायरमेंट पर भी बात की.
Rohit Sharma on Test Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है. वहीं उन्होंने इस बात पर भी सफाई दी है कि उनका आने वाले दिनों को लेकर क्या प्लान होगा. रोहित ने वहीं यह भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया. वहीं रोहित ने कहा कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं.
रोहित ने आज (4 जनवरी) को Star Sports पर बात करते हुए यह साफ कर दिया कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैं सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.'
हिटमैन ने कहा- मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे हमारे लिए कोई फैसला नहीं कर सकते, मैंने सिडनी आने के बाद हटने का फैसला किया...हां, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप दो महीने या छह महीने बाद रन नहीं बना पाएंगे, मैं इतना परिपक्व हूं कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं.
इस दौरान रोहित ने यत बात साफ की कि सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका था, इस बारे में उन्होंने यहीं (सिडनी) आकर कोच (गौतम गंभीर) और चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) को जानकारी दी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने जाते-जाते यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं. रोहित ने कहा-अरे भाई, मैं किधर भी नहीं जा रहा हूं.
रोहित ने बताया गंभीर और अगरकर से क्या बात हुई? सिडनी में आखिर रोहित क्यों बैठे बाहर, इस बारे में हिटैमन ने कहा- मेरे सेलेक्टर और हेड कोच से बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि सिडनी का मुकाबला टीम के लिए बेहद अहम है. ऐसे में वह चाहते हैं कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें, रोहित ने कहा कि यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें. रोहित ने इस दौरान यह बात भी स्पष्ट कर दी कि सिडनी में आकर ही मैंने इस बात पर फैसला किया कि मुझे यहां आकर खेलना नहीं खेलना है. क्योंकि न्यूईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते हैं.
हिटमैन ने रिटायरमें पर बताया क्या होगा प्लान... रोहित ने इस बातचीत के दौरान बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं कि 5 या 6 महीने बाद क्या होने वाला है रोहित ने कहा, 'बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या निर्णय लेने होंगे.' मुझे अपने आप पर बिलीव है कि क्या करना है. कोई माइक लेकर या लैपटॉप लेकर बैठा है, वो ये चीजें डिसाइड नहीं कर सकता है. लेकिन रोहित के इस बयान से एक बात तो साफ है कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर चल रहीं तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











