
Rohit Sharma Century: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की दहाड़... इंग्लिश गेंदबाजों पर टूट पड़े, 16 महीने बाद जड़ा शतक
AajTak
IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए हैं. इस बार हिटमैन रोहित ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दहाड़ लगाई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
Rohit Sharma Century, IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए हैं. इस बार हिटमैन रोहित ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दहाड़ लगाई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को कटक में खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया.
76 गेंदों पर रोहित ने पूरा किया शतक
इसके बाद ओपनिंग में आए कप्तान रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. पहले उन्होंने 30 गेंदों पर फिफ्टी जमाई, जिसे शतक में तब्दील किया. रोहित ने 76 गेंदों पर शतक पूरा किया.
इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जमाए. रोहित के बल्ले से वनडे में 16 महीने बाद शतक निकला है. इससे पहले उन्होंने 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी. तब रोहित ने दिल्ली में हुए वनडे में 131 रनों की पारी खेली थी.
119 रनों की पारी में रोहित ने जमाए 7 छक्के

MGNREGA के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. इस बिल को पारित करने के दौरान विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी. इस नए बिल का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को और बेहतर बनाना है ताकि बेरोजगारी कम हो और ग्रामीण इलाकों के विकास को बढ़ावा मिले. यह बिल भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है, लेकिन शरद पवार मुंबई से दूरी बनाए हुए हैं. कांग्रेस के EVM के मुद्दे से पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक तरफ किनारा कर लिया और अपने सांसदों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरद पवार की पार्टी के मन में चल क्या रहा है?

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा T-20 मैच रद्द हो गया. वजह विजिबिलिटी कम होना बताई गई. जिसके बाद धुंध और प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई. देखिए रिपोर्ट.










