
Rocketry vs Om Box Office Collection Day 2: दूसरे ने Madhavan ने Aditya Roy Kapoor को छोड़ा पीछे, कमाई में हुआ इजाफा
AajTak
दूसरे दिन माधवन और आदित्य की फिल्म के कलेक्शन में बड़े बदलाव देखने को मिले. रॉकेट्री और ओम के अलावा हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म Minions: The Rise Of Gru भी 1 जुलाई को रिलीज हुई है. इस फिल्म की कमाई भी बढ़िया चल रही हैं.
इस शुक्रवार 1 जुलाई को फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट और राष्ट्र कवच ओम के बीच बड़े पर्दे पर क्लैश देखने को मिला. पहले दिन ओम ने रॉकेट्री को बड़ी टक्कर देते हुए जबरदस्त कमाई की. तो वहीं आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही. माधवन की रॉकेट्री ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया वहीं आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम का स्ट्रगल शुरू हो गया है.
दूसरे दिन फिल्मों ने कमाए इतने
पहले दिन रॉकेट्री ने 75 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. दूसरे दिन इस फिल्म को सिनेमाघरों में 60 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली. इसी के साथ रॉकेट्री का दूसरे दिन का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये रहा. फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन 2 करोड़ रुपये हो गया है.
राष्ट्र कवच ओम ने अपने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ ओम की कुल कमाई 2.45 करोड़ रुपये हो गई है. इन दोनों फिल्मों से अलग वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. कहा यह भी जा रहा है कि ओम की खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए उसकी स्क्रीन्स वरुण की फिल्म को दी जा रही हैं.
Fri / Sat biz at the *national chains*... ⭐ #Rocketry#INOX 17 lacs / 34 lacs#PVR 33 lacs / 39 lacs#Cinepolis 8 lacs / 20 lacs Total: 58 lacs / 93 lacs Growth: 60.34%
⭐ #RashtraKavachOm#INOX 17.5 lacs / 17 lacs#PVR 21 lacs / 19 lacs#Cinepolis 10 lacs / 7.5 lacs Total: 48.5 lacs / 43.5 lacs Decline: 10.31%; bulk of its biz is coming from mass belt / single screens

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












