
Ravindra Jadeja Rajkot Test Pitch: राजकोट टेस्ट में कैसी रहेगी पिच? रवींद्र जडेजा ने बताया बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शुरुआती 2 मुकाबलों तक यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरे मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिच और उसके मिजाज को लेकर खुलासा किया है.
Ravindra Jadeja Rajkot Test Pitch: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. तीसरा मुकाबला कल (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. मगर उससे पहले ही राजकोट की पिच को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
मगर इसी बीच भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिच और उसके मिजाज को लेकर खुलासा किया है. बता दें कि राजकोट जडेजा का होमग्राउंड है. उन्हें उम्मीद है कि राजकोट की पिच सपाट हो सकती है. हालांकि 2 या 3 दिन बाद स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है.
विकेट धीरे-धीरे टूटेगा और फिर गेंद घूमने लगेगी
जडेजा ने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन उसके बाद उन्हें चोट लगी थी. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके थे. अब तीसरे टेस्ट में वापसी करेंग. जडेजा ने पिच को लेकर कहा, 'यहां विकेट सपाट और सख्त है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्होंने इसे कैसे तैयार किया है. यह विकेट अच्छा दिखता है.'
उन्होंने कहा, 'यहां विकेट हर मैच में अलग तरह से व्यवहार करता है. कभी-कभी यह सपाट रहता है, कभी-कभी स्पिन के अनुकूल होता है, कभी-कभी यह दो दिनों तक अच्छा खेलता है और फिर टर्न करने लगता है. मेरा मानना है कि यह पहले अच्छा खेलेगा और फिर धीरे-धीरे टूटेगा और गेंद घूमेगी.'
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:













