
Rashami Desai को 'थप्पड़ जैसी' लगी Ranveer Singh और Johnny Sins की ऐड, बताया 'टीवी इंडस्ट्री का अपमान'
AajTak
रणवीर एक मेन्स सेक्सुअल हेल्थ केयर कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. इसी ब्रांड के लिए उन्होंने हाल ही में मशहूर पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ एक ऐड शूट किया. इस ऐड का नैरेटिव टीवी के सास-बहू सीरियल के स्टाइल में है. रश्मि को ये ऐड इतना बुरा लगा कि उन्हें 'थप्पड़ जैसा' फील हुआ.
रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स का ऐड सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. जहां एक तरफ जनता इस बोल्ड ऐड का हिस्सा बनने के लिए रणवीर की तारीफ कर रही है, वहीं अब टीवी स्टार रश्मि देसाई ने इस ऐड की तगड़ी आलोचना की है.
रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर इस ऐड की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ये ऐड टीवी इंडस्ट्री के 'अपमान' जैसा लगा. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के ऐड वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रश्मि ने लिखा कि इसे देखने के बाद वो बहुत 'हर्ट' महसूस कर रही हैं.
'हमें हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है' रश्मि ने कहा कि टीवी के कलाकारों को हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि कि जैसा इस ऐड में दिखाया गया है, टीवी शोज पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जाता.
रश्मि ने लिखा, 'मैंने अपना करियर रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था, और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करने लगी. लोग इसे स्मॉल-स्क्रीन बुलाते हैं. जहां नॉर्मल लोग खबरें, क्रिकेट, सारी बॉलीवुड फिल्में और बहुत कुछ देखते हैं. ये रील देखने के बाद, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी, मुझे लगा कि ये पूरी टीवी इंडस्ट्री और टीवी पर काम करने वाले लोगों का अपमान है. क्योंकि हमें हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है और ऐसा ही फील कराया जाता है. हम भी जब बड़ी स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं तो हमें ऐसा ट्रीट किया जाता है.'
अपनी पोस्ट में रश्मि ने आगे कहा कि जैसी चीजें रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के ऐड में दिख रही हैं वो छोटे पर्दे पर नहीं बड़े पर्दे पर दिखाई जाती हैं. उन्होंने लिखा, 'हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. मगर सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाते. ये सब बड़े पर्दे पर होता है.'
रश्मि ने ऐड को बताया 'थप्पड़ जैसा' रश्मि को ये ऐड इतना बुरा लगा कि उन्हें 'थप्पड़ जैसा' फील हुआ. उन्होंने आगे कहा, 'असल में (टीवी शोज में) कुछ गलत दिखाया भी नहीं जाता, मगर मेरे हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है क्योंकि मुझे लगता है ये एक थप्पड़ जैसा है. शायद मैं ओवर-रिएक्ट कर रही हूं. लेकिन हमने अपनी ऑडियंस को कल्चर और प्यार दिखाया है. और मैं हर्ट हूं क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में मेरा सफर सम्मानजनक रहा है. उम्मीद है आप मेरे इमोशन समझेंगे.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











