
Ranbir Kapoor की 'दीवानी' हैं Alia Bhatt, रिलेशनशिप पर बोलीं- प्यार किया तो डरना क्या
AajTak
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और रणबीर कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. इसी साल दोनों सात फेरे लेंगे. हालांकि, लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई थी, लेकिन इस साल दोनों प्लान कर रहे हैं कि वह शादी कर लें.
बॉलीवुड में अगर फैन्स के फेवरेट कपल की बात आती है तो इस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का भी नाम शामिल रहता है. यह कपल सच में एक-दूसरे का दीवाना नजर आता है. दोनों जब भी एक-दूसरे के बारे में बात करते हैं तो नजर आता है कि ये प्यार में कितना खोए हुए हैं. फैन्स दोनों की जल्द शादी के होने का इंतजार कर रहे हैं. आलिया और रणबीर जल्द ही साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं, लेकिन अभी आलिया फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. 25 फरवरी को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर संग थोड़ा रोमांटिक होने पर बात की.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












