
Raksha Bandhan 2023: 7 हजार लड़कियों से राखी बंधवाने के बाद खान सर ने कही दिल छू लेने वाली ये बात
AajTak
Raksha Bandhan 2023: पटना के खान सर ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, इसलिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बना लिया है. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा.
Raksha Bandhan 2023: देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने रक्षाबंधन के दिन करीब 7 हजार छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई है. चर्चित शिक्षक खान सर ने रक्षाबंधन को लेकर अपने कोचिंग में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें खान सर से पढ़ने वाली अलग-अलग बैच की करीब 10 हजार से ज्यादा छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी. जहां एक-एक कर करीब 7 हजार लड़कियों ने खान सर की कलाई में राखी बांधी.
इस बीच कुछ लड़कियां राखी बांधने से वंचित रह गईं. खान सर को राखी बांधने के लिए लड़कियों का उत्साह इतना था, जिससे भीड़ बेकाबू हो रही थी. उसको देखते हुए खान सर ने खुद एक-एक कर सभी लड़कियों के पास जाकर राखी बंधवाई. यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चलता रहा.
इसी बीच खान सर ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, इसके लिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बनाने का निर्णय लिया है. खान सर ने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी छात्राओं से राखी बंधवाता हूं. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा. खान सर ने कहा कि लड़कियां अलग-अलग जगह से हमारे यहां पढ़ने आती हैं, अपने परिवारों से दूर आती हैं, उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस ना हो इसके लिए मैं इनका भाई बनता हूं.
खान सर ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी बहनों को कामयाबी दिला सकूं, पढ़ा लिखा कर इन्हें एक अच्छे पद पर नौकरी दिला सकूं. खान सर ने कहा कि मेरी कलाई पर करीब 5 हजार से ज्यादा राखियां तो अभी बांधी गई है, कार्यक्रम खत्म होने तक 7 हजार राखियां मेरी कलाई पर होती हैं. कार्यक्रम के अंत तक खान सर के दाहिने हाथ पर इतनी राखियां थी कि खान सर को हाथ उठाने में भी काफी परेशानी हो रही थी.
वहीं वहां मौजूद छात्राएं खान सर को दुनिया का सबसे बेस्ट टीचर, बेस्ट गुरु और बेस्ट भाई बता रही थीं. छात्राओं का कहना था कि खान सर से बेहतर भाई पूरी दुनिया में नहीं है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक खान सर सबसे बेस्ट भाई हैं. कुछ छात्राओं ने कहा कि हमें कामयाबी मिलने के बाद भी जीवनभर में खान सर को राखी बांधती रहूंगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










