
Raj Kundra के घर लौटने के बाद Shilpa Shetty का पोस्ट, 'बुरे वक्त से नफरत, पर स्ट्रॉन्ग हूं रिकवर कर लूंगी'
AajTak
पोर्नोग्राफी केस में जब राज कुंद्रा फंसे तब शिल्पा की भी ट्रोलिंग की गई. अपने और अपने परिवार के खिलाफ बने निगेटिव माहौल की वजह से शिल्पा ने पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन फिर 3 हफ्तों बाद शिल्पा ने मजूबती से सभी का सामना किया. वे शूटिंग पर भी लौटीं और पैपराजी के बीच भी नजर आईं.
शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में पिछले 2 महीने से आए तूफान के बाद अब धीरे धीरे चीजें स्थिर हो रही हैं. पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बेल मिल गई है. वे अपने घर परिवार के पास लौट आए हैं. शिल्पा ने भी चैन की सांस ले ली है. चुनौतियों का सामना करने के बाद अब धीरे धीरे शिल्पा शेट्टी रिकवर कर रही हैं. उनकी लाइफ चीजें बैंक टू नॉर्मल हो रही हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












