
Pushpa 2 Leaked Online: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई 'पुष्पा 2', कमाई पर पड़ेगा असर?
AajTak
पुष्पा 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 5 दिसंबर यानी आज फिल्म रिलीज हुई थियेटर्स के बाहर भगदड़ ही मच गई. लेकिन ग्रैंड रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई और ऑनलाइल लीक कर दी गई.
पुष्पा 2: द रूल धमाकेदार तरीके से रिलीज हुई. साथ ही साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने की ओर तेजी से रफ्तार भी पकड़ चुकी हैं. लेकिन इस रफ्तार को थामने की पाइरेट गैंग की ओर से पूरी कोशिश की गई. जी हां, फिल्म को रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया गया. फिल्म पर पाइरेसी का कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी!
पाइरेसी का शिकार फिल्म
पुष्पा 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 5 दिसंबर यानी आज फिल्म रिलीज हुई थियेटर्स के बाहर भगदड़ ही मच गई. लेकिन ग्रैंड रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई और ऑनलाइल लीक कर दी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है. पुष्पा 2 को कई भाषाओं और अलग अलग क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकता है.
जहां एक ओर फिल्म की टिकट का प्राइस आसमान छूता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर फ्री में वेबसाइट्स पर अवेलेबल होना, फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं फिल्म लवर्स पुष्पा के एक्शन से इतने इंस्पायर हो रहे हैं कि सोशल मीडिया पर इसके कई क्लिप्स को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा था. इन हरकतों से फिल्म की टीम ने भी एक्शन लिया है और सोशल मीडिया पर से उन तमाम वीडियोज को कॉपीराइट के तहत हटवाया जा रहा है.
फिल्म को होगा नुकसान
हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पुष्पा 2 फिल्म को इस पाइरेसी से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा. फिल्म रिलीज के पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग में करोंड़ों की कमाई कर चुकी है. बावजूद इसके स्टार्स और पुष्पा फ्रेंचायजी का क्रेज इतना है कि सिनेमाघरों के बाहर भगदड़ तक मच गई. हर कोई फिल्म का पहला शो देखने की होड़ में था. किसी भी फिल्म की रिलीज का पहला हफ्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो कि पुष्पा की पाइरेसी से बॉक्स ऑफिस पर असर डालता नहीं दिख रहा है.













