
PM मोदी, UN चीफ और पोप फ्रांसिस को इस रोल के लिए चुनना चाहते हैं मेक्सिको के राष्ट्रपति
AajTak
दुनिया में विश्व शांति कायम करने के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति ने यूएन के सामने एक प्रस्ताव रखने की तैयारी की है. इस प्रस्ताव में ऐसा कमिशन बनाया जाएगा जो दो देशों के बीच युद्ध को रोकने का काम करेगा. इस कमिशन में पीएम नरेंद्र मोदी को भी सदस्य बनाने की बात है.
दुनिया के कई देश इस समय या तो युद्ध में फंसे हुए हैं या फिर युद्ध की दहलीज पर खड़े हैं. तनाव इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि शांति कायम करना चुनौती साबित हो रहा है. अब इसी विश्व शांति को स्थापित करने के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने यूएन के सामने एक प्रस्ताव रखा है. एक पत्र जो इस समय वायरल हो चुका है कि उसके जरिए एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने अपील की है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए शांति स्थापित करने के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनानी चाहिए.
इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पोप फ्रांसिस और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस को सदस्य बनाया जाए. इन तीनों की अगुवाई में जो कमेटी का गठन किया जाएगा, वो विश्व शांति के लिए काम करेगी. युद्ध की स्थिति में बातचीत के जरिए तनाव को कम करने का प्रयास करेगी. इस कमेटी का उदेश्य ये रहेगा कि आने वाले पांच सालों तक किन्हीं भी दो देशों के बीच युद्ध ना हो और शांति बने रहे. मेक्सिको के राष्ट्रपति ने जानकारी दी है कि वे अपना ये प्रस्ताव यूएन के सामने लेकर जाएंगे. उन्हें पूरी उम्मीद है कि दुनिया का हर देश उनके इस प्रस्ताव को मंजूर कर देगा.
उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देश भी इस प्रस्ताव का स्वागत करेंगे. उनके मुताबिक विश्व शांति के लिए इन सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे, दुनिया उसका पालन करेगी और फिर एक बेहतर समाज बनाने पर जोर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक इस प्रस्ताव पर किसी दूसरे देश की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. यूएन ने भी ऐसे किसी प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं दिखाई है. लेकिन जिन उदेश्यों के साथ मेक्सिको राष्ट्रपति ये प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं, वो दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
इस समय युद्ध की वजह से दुनिया के कई देश आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं, महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है, गरीबी बढ़ रही है. ऐसे में इस स्थिति से उबरने के लिए एक ऐसे कमिशन की जरूरत है जो समय पड़ने पर हस्तक्षेप कर सके, जो राह दिखा सके. इसी काम के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. उनके साथ-साथ यूएन चीफ और पोप फ्रांसिस को शामिल करने की बात हुई है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.







