
PF से पेमेंट तक... 1 जून से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर
AajTak
हर महीने नियमों में बदलाव होता है. 1 जून से भी कई नियम बदल रहे हैं. अगर आप नौकरी-पेशा हैं तो फिर आप पर इसका असर पड़ सकता है. कुछ बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.
हर महीने नियमों में बदलाव होता है. 1 जून से भी कई नियम बदल रहे हैं. अगर आप नौकरी-पेशा हैं तो फिर आप पर इसका असर पड़ सकता है. कुछ बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में इन नियमों के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है. मुख्यतौर पर 1 जून से 6 बड़े बदलाव होने वाले हैं. PF अकाउंट-Aadhaar से लिंक करना जरूरी EPFO के नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी, यानी नियोक्ता अपने कर्मचारियों से कहें कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरीफाई कराएं. अगर 1 जून तक अगर कोई कर्मचारी ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता योगदान भी रोका जा सकता है. EPFO की ओर से इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. BoB बदलेगा पेमेंट का तरीका बैंकिंग सेवा में भी बदलाव होने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है. धोखाधड़ी से बचाव के लिए बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य किया है. BoB के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे. यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












