
Pawan Singh Net Worth: सिर्फ 10वीं पास, मुंबई में 4 फ्लैट, 1 करोड़ कर्ज... जानिए पवन सिंह के पास क्या-क्या है?
AajTak
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बिहार के कराकाट से चुनावी पर्चा दाखिल कर दिया है. इनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पवन सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. साथ ही इनके ऊपर 1 करोड़ रुपये का कर्ज है.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार की कराकाट सीट से अपना चुनावी नामांकन दाखिल कर दिया है. पवन सिंह यहां से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. पवन के द्वारा फाइल किए गए नामिनेशन के मुताबिक, भोजपुरी स्टार के पास करोड़ों की संपत्ति (Pawan Singh Net Worth) है. इनके पास चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपये है, जबकि सिंगर के पास अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपये है.
भोजपुरी स्टार के पास सिर्फ 60 हजार रुपये कैश है. इनकी कुल संपत्ति (Pawan Singh Net Worth) की बात करें तो 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपये है. इसके अलावा, सोने और चांदी की ज्वैलरी 31 लाख 4 हजार रुपये है. वहीं 66 लाख 39 हजार 428 रुपये का इंश्योरेंस कराया है. इनपर 1 करोड़ रुपये का कुल कर्ज भी है.
सिर्फ 10वीं पास हैं सिंगर भोजपुरी जगत में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले पवन सिंह ने पढ़ाई ज्यादा नहीं की है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक पवन सिंह ने हाई स्कूल तक ही पढ़ाई पूरी की है. इन्होंने बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से साल 2004 में 10वीं की परीक्षा पास की है.
पवन सिंह के पास कितनी लग्जरी कारें? मशहूर गायक पवन सिंह लग्जरी कारों के शौकीन हैं. इसके पास कई फेमस ब्रांड की गाड़ियां हैं. इनके पास 20 लाख रुपये की एक Toyota Fortuner, करीब 25 लाख की एक Toyota Innova Hycross और करीब 95 लाख की एक रेंज रोवर कार भी है. इसके अलावा, पवन सिंह के पास एक स्कूटी भी है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है. पवन सिंह के पास कुल एक करोड़ 39 लाख 75 हजार की कीमत की गाड़ियां हैं.
करोड़ों के घर के मालिक पवन सिंह के नाम पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट है. इसके अलावा इनके पास मुंबई में 4 फ्लैट हैं. पवन सिंह के पास इन घरों की कुल कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है.
भाजपा ने आसनसोल से दिया था टिकट गौरतलब है कि भोजपुरी जगत के स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. ये इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मैदान में उतरे हैं. जबकि गठबंधन की तरफ से भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन सिंगर ने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








