
Pathaan Film Release: पठान को लेकर देशभर के थियटरों में कैसा है माहौल?
AajTak
झूमे जो पठान, शाहरुख खान की सुर्खियों में रहने वाली फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है, लेकिन उससे पहले ही पठान ने एडवांस बुकिंग में आजतक के बॉलीवुड इतिहास के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म आज रिलीज हुई तो देशभर में कहीं फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखा तो कहीं अब भी फिल्म का विरोध किया जा रहा है. देखें कहां कैसा है माहौल.
More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












