
Panchgrahi Yog 2026: नए साल 2026 में शनि की राशि में बनेगा पंचग्रही योग, इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान
AajTak
Panchgrahi Yog 2026: जनवरी 2026 के बीच मकर राशि में पांच ग्रहों के एक साथ होने से पंचग्रही योग बन रहा है, जिससे कई राशियों को सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं उन अनलकी राशियों के बारे में.
Panchgrahi Yog 2026: ज्योतिषीय दृष्टि से जनवरी 2026 के बीच का समय बहुत ही संवेदनशील रहने वाला है. इस दौरान शनि की राशि मकर में एक साथ कई ग्रहों की मौजूदगी से एक शक्तिशाली लेकिन चुनौतीपूर्ण योग बन रहा है. दरअसल, 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच सूर्य, मंगल, शुक्र, बुध और चंद्रमा एक ही राशि मकर में एकत्र होंगे, जिससे पंचग्रही योग का निर्माण होगा. हालांकि यह योग सिर्फ तीन दिनों के लिए सक्रिय रहेगा, लेकिन इसकी ऊर्जा का असर कुछ लोगों पर काफी आगे तक महसूस किया जा सकता है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस संयोग का प्रभाव जनवरी के आखिरी दिनों तक बना रह सकता है, जिससे कुछ राशियों को मानसिक दबाव, कामकाज में रुकावट या आपसी मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है. अब आइए जानते हैं कि उन राशियों के बारे में जिनको इस योग से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है.
मिथुन
मेष राशि वालों के लिए यह समय कामकाज के लिहाज से थोड़ा भारी रह सकता है. ऑफिस में जिम्मेदारियां अचानक बढ़ सकती हैं, जिससे मानसिक तनाव महसूस होगा. वरिष्ठों के साथ मतभेद होने की आशंका है, इसलिए बोलचाल और व्यवहार में संयम रखना जरूरी है. जल्दबाजी में लिया गया कोई फैसला नुकसान दे सकता है. आर्थिक मामलों में भी खर्च बढ़ सकता है, इसलिए बजट का खास ध्यान रखें.
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए पंचग्रही योग रिश्तों में तनाव ला सकता है. दांपत्य जीवन या पार्टनरशिप में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें. सेहत के मामले में भी लापरवाही न करें, खासकर पेट और नींद से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. इस समय धैर्य रखना और बातचीत से मामलों को सुलझाना बेहतर रहेगा.
कुंभ

Meta के नए स्मार्ट ग्लासेज RayBan Meta 2 लॉन्च हो चुके हैं. कुछ हफ्तों तक इसे यूज करने करने के बाद का एक्सपीरिएंस कैसा रहा इस रिव्यू में जानेंगे. नया कैमरा सेंसर, बड़ी बैटरी और माइक्रोफोन्स. पिछले जेनेरेशन से काफी इंप्रूव्ड है. लेकिन खरीदने से पहले ये वीडियो जरूर देखें, क्योंकि इसमें आपको MetaRayban Gen 1 के लॉन्ग टर्म यूज के बारे में भी बताएंगे.

Ketu Nakshatra Parivartan 2026: नए साल 2026 में केतु खोलेगा 3 राशि वालों की किस्मत, बढ़ेगी धन की आवक
Ketu Nakshatra Parivartan 2026: 25 जनवरी को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय चरण से निकलकर उसी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह पद नक्षत्र गोचर तीन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.










