
PAK vs HKG Asia Cup: पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल ने आखिरी ओवर में मचाई तबाही, गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में तूफानी बैटिंग की. खुशदिल शाह ने पारी के आखिरी ओवर में एजाज खान की गेंदों पर चार छक्के लगाए. एजाज खान अब टी20 इंटरनेशनल के 20वें ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के सुपर-चार में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 155 रनों से करारी मात दी. 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम महज 38 रनों पर ही ढेर हो गई. हॉन्ग कॉन्ग की हार का मतलब ये हुआ कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को फिर धांसू मुकाबला होगा.
मुकाबले के दौरान खुशदिल शाह का जलवा देखने को मिला. चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे खुशदिल ने महज 15 गेंदों पर नाबाद 35 रन ठोक डाले. इस दौरान खुशदिल शाह ने तेज गेंदबाज एजाज खान द्वारा फेंके गए पारी के 20वें ओवर में चार छक्के लगाए. एजाज ने उस ओवर में पांच रन वाइड के तौर पर दिए. यानी कि एजाज के ओवर में कुल 29 रन बने.
एजाज खान ने बनाया ये रिकॉर्ड
29 रन लुटाने के साथ ही एजाज खान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया है. एजाज खान अब टी20 इंटरनेशनल के 20वें ओवर में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले रिचर्ड नगारवा, रूबेल हुसैन और उस्मान शिनवारी भी टी20 इंटरनेशनल के आखिरी ओवर में 29 रन खर्च कर चुके थे.
क्लिक करें- हॉन्ग कॉन्ग की शर्मनाक हार, 38 पर ऑलआउट, रविवार को फिर भारत-पाकिस्तान का मैच
जिम्बाब्वे के फास्ट बॉलर रिचर्ड नगारवा ने पिछले साल सितंबर में स्कॉटलैंड, जबकि पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. बांग्लादेश के रूबेल हुसैन की बात की जाए तो उन्होंने दिसंबर 2012 में वेस्टइंडीज के आखिरी ओवर में 29 रन लुटाए दिए थे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












