
OPINION| नए साल में बदल गई टीम इंडिया, द्रविड़ सर के सामने 2023 का चैलेंज बड़ा
AajTak
टीम इंडिया 2022 की असफलताओं को पीछे छोड़ आगे बढ़ चुकी है. नए साल में प्रवेश करते ही भारतीय टीम जिस रूप में दिखी है, उसी में भविष्य की तस्वीर भी छिपी है. साल 2023 की चुनौतियां कम नहीं हैं. टीम का बेहतर इस्तेमाल भी बड़ा चैलेंज है. युवा खिलाड़ियों का पूल कोच राहुल द्रविड़ की प्राथमिकताओं में शामिल हैं.
टीम इंडिया क्रिकेट कैलेंडर-2023 में प्रवेश कर चुकी है. नया साल शुरू होते ही भारतीय टीम अपने घर में मैदान पर उतर चुकी है. मौजूदा टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध युवा खिलाड़ियों को उतारने का फैसला किया गया. सारी निगाहें एक ऐसी टीम इंडिया पर है, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी धुरंधर नहीं हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देखे जा रहे हार्दिक पंड्या को खुलकर खेलने का बेहतरीन अवसर मिला है.
पिछले साल की असफलताओं को भुलाते हुए कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को अब उस रास्ते पर डाल चुके हैं, जहां सीमित ओवरों के क्रिकेट और लंबे प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) की प्राथमिकताएं अलग-अलग होगीं. ऐसा प्रयास निश्चत तौर पर सराहनीय माना जा सकता है, क्योंकि भविष्य की चुनौतियों से पार पाने के लिए रणनीति स्पष्ट और दूरगामी होनी चाहिए. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसका मेजबान खुद भारत है. इसके बाद अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में टीमें खुद को आजामाएंगी.
WTC: ऑस्ट्रेलिया से पार पाना बड़ी चुनौती
लेकिन इन दो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) की खिताबी रेस में पहुंचने के लिए जोरदार मशक्कत करनी पड़ेगी. इसी साल 23 जून से लंदन के ओवल में इसका फाइनल संभावित है, जहां टॉप-2 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. फिलहाल भारत के सामने लक्ष्य उतना आसान नहीं है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 9 फरवरी से होना है. ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने की दौड़ में सबसे आगे है.
फिलहाल दूसरे स्थान पर कायम भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. अगर-मगर के फेर में फंसने से बचने के लिए भारत के सामने जीत का लक्ष्य काफी बड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार में से कम से कम तीन टेस्ट जीतने पर भारतीय टीम चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. यदि टीम इंडिया तीन टेस्ट जीतती है, तो वह अपने WTC अभियान का समापन 62.5% या अधिक अंकों के साथ करेगी, जो दूसरा स्थान हासिल करने के लिए पर्याप्त होगा. अगर भारत 3-0 से नहीं जीत पाया तो परिदृश्य थोड़ा जटिल हो जाएगा. 2-0 से जीतने पर यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक से अधिक मैच नहीं जीते.
... खिलाड़ियों के बड़े पूल को ऐसे आजमाएंगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












