
OpenAI ने लॉन्च किया Voice Engine, 15 सेकेंड में क्लोन हो जाएगी किसी की भी आवाज
AajTak
OpenAI introduces Voice Engine: AI की दुनिया में OpenAI एक बड़ा नाम है. कंपनी ने ChatGPT को साल 2022 में लॉन्च किया था और उसके बाद से लगातार नए-नए टूल्स इंट्रोड्यूस कर रही है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले वीडियो जनरेटिव प्लेटफॉर्म Sora को पेश किया था. अब OpenAI वॉयस इंजन लेकर आया है, जो आवाज क्लोन कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
OpenAI ने एक नया टूल लॉन्च कर दिया है, जो टेक्स्ट से वॉयस जनरेटिव प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का नाम Voice Engine है, जो महज 15 सेकेंड के किसी की ऑडियो क्लिप की मदद से उसकी आवाज जनरेट कर सकता है. ये AI टूल आपके दिए टेक्स्ट को स्पीकर की भाषा और आवाज में पढ़ सकता है.
इतना ही नहीं आप चाहें तो उस शख्स की आवाज को ही दूसरी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी जो भी आप लिखेंगे, ये AI टूल उसे दूसरी भाषा में पढ़ सकता है. कंपनी ने इसके बारे में एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है. OpenAI ने लिखा,'ये छोटे कदम हमारी अप्रोच,सेफगार्ड के बारे में बताते हैं.'
कंपनी का कहना है कि Voice Engine का इस्तेमाल विभिन्न इंडस्ट्री में किया जा सकता है. इससे पहले कंपनी ने अपने वीडियो जनरेटिंग प्लेटफॉर्म Sora का भी ऐलान किया था. इस प्लेटफॉर्म पर आप टेक्स्ट की मदद से तमाम वीडियोज को क्रिएट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Humanoid रोबोट में तकनीक डिप्लॉई करेगा OpenAI, देखें क्या है पूरा प्लान?
हालांकि, ये प्लेटफॉर्म अभी पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी ने इसका एक्सेस चुनिंदा यूजर्स को ही दिया है. उम्मीद है कि कंपनी Sora को इस साल के अंत तक पब्लिक के लिए भी रिलीज कर सकती है. वहीं Voice Engine की बात करें, तो कंपनी ने इसके भी कुछ सैंपल पोस्ट किए हैं.
इन सैंपल में आप प्रीस्क्रिप्टेड वॉयस ओवर कंटेंट सुन सकते हैं. कंपनी का कहना है कि उन्होंने Voice Engine पर काम करना साल 2022 में ही शुरू कर दिया था. AI का इस सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन ये लोगों के लिए एक बड़ा रिस्क भी बन रहा है. AI वॉयस क्लोनिंग का इस्तेमाल कई गलत कामों में हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










