
OnePlus लॉन्च करने वाला है पहला फोल्डिंग फोन Open, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानिए सब कुछ
AajTak
OnePlus Open Price: वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी OnePlus Open को 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत और कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा और दो सेल्फी कैमरा मिलेंगे. इसके अलावा ब्रांड इसमें कुछ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी देगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
OnePlus आखिरकार 19 अक्टूबर को अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी इस फोन को पिछले कुछ वक्त से लगातार टीज कर रही है. सोशल मीडिया पर इसका अच्छा-खासा बज्ज बना हुआ है. चूंकि, फोल्डेबल मार्केट में कंपनी का ये पहला प्रोडक्ट है, तो टेक्नोलॉजी लवर्स इसे लेकर एक्साइटेड भी हैं.
लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़े तमाम स्पेसिफिकेशन्स, फोटोज और दूसरी डिटेल्स टीज हो रही हैं. YouTuber Michael Fisher ने अपने चैनल पर इसका फर्स्ट लुक भी पोस्ट किया है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक हमें क्या-क्या डिटेल्स मिली हैं.
जैसा कि पहले ही बताया गया है, ये स्मार्टफोन 19 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे लॉन्च होगा. लॉन्च इवेंट मुंबई में होगा. वनप्लस ने इसकी लॉन्च डेट और टाइमिंग को ट्वीट करके कन्फर्म कर दिया था. इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स भी सामने आई हैं. टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो ये फोन 1,39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकता है.
ये भी पढ़ें- OnePlus Open के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, एक दो नहीं लगे होंगे 5 कैमरे
हालांकि, ये कोई आधिकारिक कीमत नहीं है. फिलहाल कंपनी इसके लिए OnePlus Open पास दे रही है. इस पास को आप 5000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप वनप्लस के फोल्डिंग फोन को लॉन्च इवेंट से ही खरीद सकेंगे. 5000 रुपये की ये कीमत आपके फाइनल प्राइस से घट जाएगी.
जैसे कि दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स होते हैं. इसमें भी आपको डुअल स्क्रीन मिलेगी. हैंडसेट का मेन डिस्प्ले 7.8-inch का होगा, जो 2K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. वहीं कवर स्क्रीन 6.31-inch की होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












