
Omicron हो रहा आउट ऑफ कंट्रोल! भारत में सिर्फ 5 दिन में दोगुने हो गए केस, WHO ने इस खतरे को लेकर चेताया
AajTak
Omicron in India: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. देश में इसकी रफ्तार तेज होती जा रही है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 230 के करीब पहुंच गया है.
Omicron in India: कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अब चिंता बढ़ाने लगा है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 5 दिन में ही 100 से 200 के पार पहुंच गया. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के करीब 230 मामले सामने आ चुके हैं और 15 राज्यों में ये पहुंच गया है. अच्छी बात ये है कि जितनी तेजी से मरीज मिल रहे हैं, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी इस बात को लेकर आगाह किया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











