Olympics 2020: गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी Tom Daley ने बुना स्वेटर, अनुष्का हुईं इम्प्रेस
AajTak
टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में टॉम डेली ने गोल्ड जीता है. इसके साथ ही इन्हें एक चीज के लिए और जाना-पहचाना जाएगा. वह यह कि जापान में टॉम को स्वेटर बुनते देखा गया, इस दौरान की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.
टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में टॉम डेली ने गोल्ड जीता है. इसके साथ ही इन्हें एक चीज के लिए और जाना-पहचाना जाएगा. वह यह कि जापान में टॉम को स्वेटर बुनते देखा गया, इस दौरान की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. बता दें कि टॉम डेली ग्रेट ब्रिटन टीम से बतौर डाइवर ओलंपिक में शामिल हुए. यह चौथी बार ओलंपिक्स में आए हैं. 26 जुलाई को इन्होंने 10 मीटर की सिंक्रनाइज्ड डाइविंग कॉम्पिटीशन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साल 2008 में टॉम ने बीजिंग के ओलंपिक्स में डेब्यू किया था. पिछले 13 साल से यह गोल्ड जीतने का प्रयास कर रहे थे.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












