
Ola से हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई! चाहिए होंगे बस ये डॉक्युमेंट्स, जानिए कैसे अटैच करें अपनी कार
AajTak
How to attach Car with Ola: नौकरी के दौरान लोगों की शिकायत होती है कि वे ज्यादा घंटे तक काम करते हैं, लेकिन यदि आप अपने हिसाब से काम करना चाहते हैं तो फिर ओला टैक्सी चलाकर ऐसा कर सकते हैं. ओला वेबसाइट के अनुसार, आप अपने घंटे खुद चुन सकते हैं. 365 दिन रोजाना आपको भुगतान किया जाता है.
Ola Cab: टैक्सी की सुविधा तो कई सालों से थीं, लेकिन हाल के सालों में ओला और ऊबर (Ola and Uber) जैसी टैक्सी सेवाओं के आने की वजह से जिंदगी आसान बन गई है. अब लोग जब चाहते हैं, वे आसानी से ओला की बुकिंग करके गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. जहां उनका समय बचता है तो वहीं कई लोगों की ओला कैब चलाकर या फिर अपनी गाड़ी ओला में अटैच करवाकर बंपर कमाई भी हो जाती है. आप चाहें तो आसानी से उतने रुपये की कमाई कर सकते हैं, जितना किसी एक मिडिल क्लास वाला शख्स अपनी नौकरी से करता है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












