
Night Bus Service in Goa: गोवा जाने वाले टूरिस्ट्स हो जाएं खुश, बसों से भी कर सकेंगे रात में सफर, सरकार ने उठाया ये कदम
AajTak
गोवा में हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में उनकी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है. अभी गोवा में पर्यटकों को 8 बजे के बाद बस सेवा नहीं मिल पाती है. हालांकि, अब सराकर ने पर्यटकों के लिए देर रात तक बस सेवा चालू करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं क्या है सरकार का प्लान.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा हासिल करने वाले गोवा की जिंदगी में रात में शुरू होती है. यहां आने वाले पर्यटक रात के वक्त घूमना और मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कदम उठाया है. गोवा में परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए राज्य सरकार जुलाई के अंत तक कदंबा निगम को 100 अत्याधुनिक बसें सौंपने जा रही है. इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को 20 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉ. सावन ने कहा कि इन बसों के जरिए देर रात तक की यात्रा सुविधा जल्द शुरू होगी.
गोवा में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था रात 8 बजे के बाद बंद कर दी जाती है. राजधानी पणजी के अलावा राज्य के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था रात 8 बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दी जाती है. सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य में आने वाले पर्यटकों पर पड़ता है. इसलिए अगले दो माह में देर रात तक परिवहन जारी रखने के लिए कदंबा निगम के कब्जे में एक सौ इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी.
बता दें, गोवा राज्य में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए निजी बसें भी सरकार के नियंत्रण में हैं. मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि इन सभी बसों को एक ही रंग से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में शामिल किया जाएगा.
गोवा में एक जून से नए यातायात नियम होंगे लागू
इसके साथ ही गोवा सरकार यातायात उल्लंघन करने वालों पर सख्त होती नजर आ रही है. केंद्र सरकार के संशोधित सड़क और यातायात अधिनियम के तहत गोवा में एक जून से नए यातायात नियम लागू होंगे. परिवहन मंत्री महावहिन गुडिनो ने कहा है कि 30 मई तक राज्य की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटक वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उनसे ऑनलाइन या सीधे माध्यम से जुर्माना वसूल किया जाएगा.
(रितेश देसाई की रिपोर्ट)

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









