
News Menu 26 May: PM मोदी का गुजरात दौरा, मॉनसून की दस्तक और तुर्किए-पाकिस्तान की खिचड़ी
AajTak
प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर है. इस दौरान वह 77000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरे के दौरान वडोदरा और भुज में उनके कार्यक्रम हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओ का उद्घाटन करेंगे और रोड शो भी करेंगे.
गुड मॉर्निंग! आज 26 मई है. 2014 में आज के ही दिन नरेंद्र मोदी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. अब आइए, जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
मंडे मसाला और पीएम मोदी का गुजरात दौरा... प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर है. इस दौरान वह 77000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरे के दौरान वडोदरा और भुज में उनके कार्यक्रम हैं. इस दौरान वह कई परियोजनाओ का उद्घाटन करेंगे और रोड शो भी करेंगे.
ग्लोबल प्लैटर और ऑपरेशन सिंदूर... भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के किस्से को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाया जा रहा है. शशि थरूर की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल फिलहाल गुयाना में हैं, जहां उन्होंने आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर ब्रीफ किया. असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रीफ किया.
जियोपॉलिटिकल घी के बीच तुर्किए-पाकिस्तान की वार्ता... इस्तांबुल में तुर्किए और पाकिस्तान के आर्मी चीफ की उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता पर सबकी नजर है. पता चला है कि इस दौरान तुर्किए और पाकिस्तान के बीच सैन्य संबंधों के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है. ये घी तो उबाल मार रहा है.
राजनीतिक तड़के में आरजेडी की पारिवारिक कलह... आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गैरजिम्मेदाराना व्यवहार के लिए तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अनुष्का यादव से तेज प्रताप के संबंधों की वजह से यह फैसला लिया गया है.
जीडीपी बुफे और भारत की इकोनॉमी... जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के सीईओ ने यह जानकारी दी. इस पर एक और बीजेपी जश्न मना रही है तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और भूपेश बघेल ने इस पर सवाल उठाए हैं.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










