
News Menu 21 June: देशभर में योग दिवस का जश्न, इजरायल से जंग के बीच ईरान से भारत लौट रहे इंडियन स्टूडेंट्स
AajTak
इजरायल पर ईरान के ताजा हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इजरायल के कई शहरों से धमाकों की आवाज सुनने को मिल रही है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को संबोधित करते हुए इजरायल के हमले की निंदा करते हुए इसे राजनयिक प्रयासों के प्रति धोखा बताया.
गुड मॉर्निंग! आज 21 जून है. 2014 में आज के ही दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी. इसके बाद से हर साल इसी दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज मैन्यू में क्या-क्या है?
जियोपॉलिटिकल रायता और इजरायल-ईरान का बढ़ता तनाव... इजरायल पर ईरान के ताजा हमले में 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इजरायल के कई शहरों से धमाकों की आवाज सुनने को मिल रही है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को संबोधित करते हुए इजरायल के हमले की निंदा करते हुए इसे राजनयिक प्रयासों के प्रति धोखा बताया.
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीयों की वापसी... इजरायल से जंग के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाया जा रहा है. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार 500 कश्मीरियों सहित 1000 भारतीय छात्रों को स्वदेश ला रही है.विश्वभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जश्न... विशाखापट्टनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन लाख लोगों के साथ योग किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां सेना के जवानों के साथ मुलाकात की और पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सराहा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी योग समारोह में हिस्सा लिया.
बिटर बाइट... भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी अगुवआई में AIFF सर्कस की तरह काम कर रहा है.
इंग्लिश ब्रेकफास्ट... लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शकत जड़ा.
सदर्न मेस... एक महिला की मौत के मामले में केरल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








