
NDA Topper Success Story: मां के एक डायलॉग का असर, बेटी ने बनकर दिखाया NDA टॉपर
AajTak
NDA Topper Success Story: शनन कहती हैं कि मेरी मम्मी की जुबान पर दंगल फिल्म देखने के बाद एक डायलॉग एकदम चढ़ गया था. वो हमेशा यही डायलॉग बोल देतीं और मेरे मन में भीतर तक ये भावना जग जाती कि मुझे मम्मी के लिए कुछ करके दिखाना है.
More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












